दिल्ली मेल संवाददाता
पूर्वी दिल्ली। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कुशवाहा धर्मशाला ट्रस्ट, दिल्ली ने मेधावी छात्र-छात्राओं, पत्रकारों, लेखकों तथा समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ हीं कुशवाहा समाज दिल्ली का 44वां स्थापना दिवस व लवकुश जयंती भी मनाई गई। यह आयोजन पूर्वी दिल्ली के जगजीत नगर स्थित कुशवाहा भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव सिंह कुशवाहा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहेंद्र सिंह कुशवाहा, ट्रस्टी श्री कुशवाहा धर्मशाला ट्रस्ट हरिद्वार के साथ विशिष्ट अतिथि दीन दयाल उपाध्याय धाम मथुरा के पूर्व निदेशक राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा हर ताले की चाबी है इसलिए हर बच्चे को शिक्षित होना जरूरी है। कार्यक्रम में दर्जनों लड़को, लड़कियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक हासिल किए हैं। हरिद्वार की कुमारी स्वर्णिम सिंह के आई ई एस में चयनित होने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यूपी के बुलन्दशहर निवासी कुमारी अनुसुइया को 12वीं में 100% अंक लाने पर सम्मानित किया गया साथ ही कुशवाहा धर्मशाला ट्रस्ट, दिल्ली ने अनुसुइया की आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद के तौर पर 21 हजार रूपये का चेक भी सौंपा। समाजसेवी रमेश कुशवाहा ने कुशवाहा धर्मशाला ट्रस्ट दिल्ली तथा हरिद्वार के लिए 50-50 हजार रुपये दान देने की घोषणा की तथा ट्रस्ट से दिल्ली में शिक्षा के लिए एक संस्थान खोलने की मांग की। इस अवसर पर इंजी डालचंद कुशवाहा, प्रेमचंद कुशवाहा, राममूर्ति मौर्य, पत्रकार अमिताभ प्रसाद कोइरी, रतीराम कुशवाहा, राम सिंह, मानवेन्द्र सिंह, राकेश कुशवाहा, मिश्रो देवी, रामकृपाल, डॉ विजय शंकर वर्मा, सरस्वती सिंह, विभा सिंह, रमन कुशवाह आदि उपस्थित रहे।