खाटू श्याम की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

 श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने रोहिणी सेक्टर-16 में किया आयोजन

दिल्ली मेल संवाददाता


रोहिणी।
सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश भर में धूम-धाम के साथ मनाया गया। मंदिरों में देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ रही। इस मौके पर जगह-जगह भजन-किर्तन का आयोजन हुआ। रोहिणी सेक्टर-16 में भी श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने भजन किर्तन का आयोजन किया। जिसमें श्री श्याम की महिमा के गुणगान के साथ-साथ अनेक झांकियां प्रस्तुत की गई। जिसका आनंद लेते हुए लोग श्याम भक्ति में सराबोर हुए। कार्यक्रम का आयोजन श्याम प्रेमी अमित गोयल, प्रवीण उर्फ सोनू जिंदल, नितेश गोयल, अरविन्द गोयल, अमित गुप्ता, विनोद सिंघल, संजय मित्तल समेत श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति के अन्य सदस्यों ने किया। आयोजित इस श्याम दरबार में माथा टेकने स्थानीय निगम पार्षद विनोद महेन्द्रू, पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी एवं निगम पार्षद मनीष चौधरी, रोहिणी वार्ड-24 मंडल अध्यक्ष विनय त्यागी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा अनिता जरियाल, जिला मंत्री प्रीति बहन जी, जिला प्रवक्ता विकास भारद्वाज, मंडल महामंत्री नवीन गर्ग, भारत तोमर, दीपक अरोड़ा समेत अनेक गणमान्य लोग भी पहुंचे और श्याम भक्ति में लीन हुए। 


इस मौके पर निगम पार्षद विनोद महेन्द्रू ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा यह आयोजन शानदार है। इसके माध्यम से भक्त श्री श्याम की भक्ति में इस प्रकार लीन हुए कि मानो उन्हें दुनिया में सबकुछ मिल गया हो। उन्होंने समिति के सदस्यों को इस आयोजन के लिए भी बधाई दी। आयोजकों में से एक अमित गोयल ने बताया कि समिति प्रतिवर्ष यह आयोजन वृहद रूप में करती रही है। किन्तु कोरोना के कारण पिछले वर्ष यह आयोजन नहीं हो सका और इस वर्ष भी कोरोना नियमों को देखते हुए इसे सिमित रखने की कोशिश की गई है। बावजूद इसके भक्तों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।