निगम पार्षद विनोद महेन्द्रू ने की थी शिकायल
दिल्ली मेल संवाददाता
रोहिणी/नई दिल्ली। राजधानी में जहां नई शराब नीति के तहत नए शराब के ठेके खोलने का सिलसिला जारी हैं वहीं भाजपा इस नीति को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है। साथ हीं एमसीडी के माध्यम से शराब के ठेके खुलने से रोकने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में रोहिणी वार्ड-24 से निगम पार्षद विनोद महेन्द्रू की शिकायत पर बुधवार को एनडीएमसी रोहिणी जोन के अधिकारियों ने सेक्टर-17 स्थित खसरा नम्बर 33/22,23, डी-3 पर निर्मित भवन में नया-नया खुला शराब का ठेका समेत पूरी इमारत को सील कर दिया। निगम अधिकारियों ने भवन के निर्माण में अनियमितता का हवाला देते हुए यह कार्यवाई की। सीलिंग की कार्यवाई के दौरान निगम अधिकारियों और मकान मालिकों के बीच हल्की झड़पें भी हुई।
दिल्ली सरकार द्वारा लागू नई शराब नीति का भाजपा लगातार विरोध कर रही है। इसे वापस लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में कई बार प्रदर्शन भी हो चुका है। किन्तु दिल्ली सरकार ने इसे लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। ऐसे में भाजपा एमसीडी के नियमों का उलंघन कर बने भवन या खुले ठेकों को बंद कराने का रास्ता अपना रही है। हालाकि पुरी राजधानी में अबतक इस प्रकार की कई कार्यवार्इंयां हो चुकि है किन्तु रोहिणी जोन में एमसीडी द्वारा किसी ठेके को सील करने का यह पहला मामला है।
बता दें कि रोहिणी वार्ड-24 में दो शराब के ठेके खोलने की अनुमति मिली थी जिनमें से एक कमर्शियल कॉमप्लैक्स में स्थित है। किन्तु दूसरा सेक्टर-17 के डी-तीन में खुला था। जिसपर आज कार्यवाई कर सील किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड-24 से भाजपा निगम पार्षद विनोद महेन्द्रू सेक्टर-17 स्थित जिस भवन में ठेका खुला था उसके निर्माण में अनियमितता को लेकर हाऊस तथा स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष भी शिकायत की थी और इसे सील करने को कहा था।